Ranchi: सेना के कब्जे वाली जमीन की फर्जी दस्तावेजों के सहारे खरीद-बिक्री से जुड़े लैंड स्कैम के आरोपी रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की बेल पर रांची PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की स्पेशल कोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई. जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए शनिवार की तिथि निर्धारित की है. ED ने इस संबंध में कांड संख्या 01/2023 दर्ज किया है. दरअसल लैंड स्कैम की अब तक की जांच में अमित अग्रवाल, दिलीप घोष,रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, कथित रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान व मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार कर चुकी है. सभी आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. इसे भी पढ़ें -बिरसा">https://lagatar.in/heaters-installed-in-birsa-biological-park-as-soon-as-cold-arrives-animals-are-being-given-vitamins-and-protein-diet/">बिरसा
जैविक उद्यान में ठंड आते ही लगाए गए हीटर, जानवरों को दिए जा रहे विटामिंस व प्रोटीन डाइट [wpse_comments_template]

लैंड स्कैम: रांची के पूर्व DC छवि रंजन की बेल पर अब शनिवार को सुनवाई
